उत्तराखंड
चुनाव से पहले अवैध नशे पर पौड़ी पुलिस का बड़ा एक्शन-कोटद्वार पुलिस ने 9 पेटी शराब से साथ 3 शराब तस्कर दबोचे

पंचायत चुनावों से पहले पुलिस की चौकसी रंग लाई-अवैध शराब का जखीरा जब्त
कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के सख्त निर्देश हैं कि नशा कारोबारियों को बख्शा न जाये ओर नशा तस्करों पर पूरी तरह से लगाम लगाएं।चुनावों में शराब का चलन बढ़ता ही जा रहा है।

छोटे से छोटा चुनाव भी बिना शराब के नहीं लड़ा जाता है।आगामी पंचायती चुनावों को मद्देनजर रखते हुए कोटद्वार पुलिस टीम बनाकर लगातार चेकिंग कर रही है।चेकिंग के दौरान कोटद्वार पुलिस को 3 व्यक्तियों मोनू गुप्ता उर्फ गौरव,आशीष शर्मा व जितेन्द्र सिंह के कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी शराब,36 बोतल अंग्रेजी शराब व 56 बोतल चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब (कुल-9 पेटी 8 बोतल) बरामद की गई।पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर व बरामद माल को सील कर दिया गया है।
पंजीकृत अभियोग**
- मु0अ0सं0- 179/2025, धारा-60 आबकारी अधिनियम, बनाम मोनू गुप्ता उर्फ गौरव गुप्ता निवासी- झूलापुल गाड़ीघाट कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
- मु0अ0सं0- 180/2025, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम आशीष शर्मा निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
- मु0अ0सं0- 181/2025, धारा- 60 आबकारी, बनाम जितेन्द्र सिंह निवासी- खूनीबड़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल




