Connect with us

उत्तराखंड

लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पौड़ी पुलिस व यूपी पुलिस ने की कोटद्वार सिद्धबली में मीटिंग

कोटद्वार-आगामी लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए जया बलोनी द्वारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ कोटद्वार सिद्धबली मंदिर में दोनों जनपदों में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने व सक्रिय अपराधियों का ब्योरा साझा करने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने बैठक की।जिसमे कई अहम फैसले लिए गए…साथ ही एक दूसरे का सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया।


1-अन्तर्राज्यीय गोष्ठी में दोनों राज्यों के वांछितों, हिस्ट्रीशीटरों, जिला बदर अपराधियों, गैंग लीडर, लूट/डकैती करने वाले अपराधियों व अन्य अपराधियों की सूची आपस में एक दूसरे जनपदों को साझा की गयी। दोनों जनपदों के सम्बन्धित थाने इस प्रकार के अपराधियों की गिरफ्तारी/निगरानी जैसी कार्यवाही करने में सहयोग करेंगे।
2-जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के 05 अन्तर्राज्यीय बैरियर है जिसमें कौड़िया, दिल्ली फार्म, स्नेह (पाखरौं), हनुमान मन्दिर व मीरापुर बैरियरों पर दोनों ओर से प्रभावी चैकिंग लगातार जारी रहेगी।
3-अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर समय-समय पर तथा स्थान बदल-बदलकर संयुक्त चैकिंग की जायेगी जिससे कि अवैध शराब/कैश के संचरण तथा अपराधियों के आवागमन पर अंकुश लगाया जा सके।
4-दोनों राज्यों के अधिकारियों एवं सीमावर्ती बैरियरों पर स्थापित कार्मिकों को सूचना आदान प्रदान करने हेतु व्हाट्एप ग्रुप बनाया गया है जिससे लाभप्रद सूचनाओं पर कार्यवाही समय रहते हुये सुनिश्चित की जाये।
5-संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर कॉम्बिंग व दबिश दी जाये जिससे कि अवैध शराब के निष्कर्षण / मादक पदार्थों के तस्करी करने वाले अपराधियों की अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ ही मादक पदार्थों के संचरण पर अंकुश लगाया जा सके ।
6-गोष्ठी में दोनों राज्यों के उपस्थित अधिकारियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न / पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु हरसम्भव सहयोग देने का संकल्प लिया गया ।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड