Uncategorized
पौड़ी गढ़वाल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में किया प्रतिभाग
कोटद्वार-राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया..जिसमें पौड़ी गढ़वाल के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने अपने माडल प्रस्तुत करते हुए प्रतिभा दिखाई.
.मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मभूषण से समानित अनिल जोशी कार्यक्रम में पहुँचे..इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज मे सबसे बड़ी उपलब्धि अविष्कार ही होती है..क्योंकि समाज मे परिवर्तन लाने के लिए आविष्कार जरूरी है..अगर आविष्कार की कल्पना छोटे विद्यार्थी स्तर से की जाए तो विद्यार्थी अभी से ही आविष्कारी बन जाते है..ओर इन्ही में से कोई विद्यार्थी डॉ एपीजी अब्दुल कलाम भी बन सकते हैं..ओर बच्चो में संस्कार डालने की जरूरत है अनिल जोशी ने कहा कि कोटद्वार मेरी जन्मभूमि है तो कोटद्वार के निमंत्रणों को मैं अपने लिए आदेश मानता हूँ।