Uncategorized
निगम में बिना परमिशन धरने पर बैठे पार्षद,सरकारी काम में हुई बाधा,62 बीघा जमीन से जुङा हो सकता है पार्षदों का धरना-सूत्र
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में अचानक से कुछ कॉंग्रेस ओर निर्दलीय पार्षद धरने पर बैठ गए।महिला पार्षदों का कहना है कि नगर आयुक्त के द्वारा महिला पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया…सूत्रों का कहना है कि जल्द ही चुनाव होने वाले हैं।अगर 62 बीघा जमीन निगम खाली करवा देता है जो कि कॉंग्रेस का वोट बैंक है।उससे कॉंग्रेस के प्रत्याशी पर असर पड़ सकता है।धरने पर बैठने वाले अधिकतर पार्षद मेयर के खास है।
साथ ही पार्षदों के कहना है कि नगर निगम की बोर्ड की बैठक में पास कर दिया गया था कि प्रमाण पत्र अब ₹100 में नहीं ₹30 में बनाए जाएंगे।
उसके बाद भी 100 रुपये ही लिए जा रहे हैं।वही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का कहना है कि मेरे द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ कोई भी दूव्यवहार नहीं किया गया है और पूरे कैंपस में 15 से 20 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।उन कैमरों को चेक किया जा सकता है…और रही बोर्ड बैठक में पास हुए बिल में प्रमाण पत्र ₹100 की जगह ₹30 लिए जाएंगे।उसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।जो जल्दी ही पास होने की सम्भवना है।अचानक कॉंग्रेस ओर निर्दलीय पार्षदों के धरने पर बैठने को 62 बीघा जमीन की नपाई से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।