Connect with us

Uncategorized

हाईकोर्ट नैनीताल ने दिए कॉर्बेट नेशनल पार्क मामले में हरक सिंह पर सीबीआई जांच के आदेश,पूर्व पालिकाध्यक्ष राणा उर्फ सिंह की सम्पत्ति की भी हो सीबीआई जांच

कोटद्वार-उत्तराखण्ड के कॉर्बेट नैशनल पार्क में 6000 पेड़ों के कटान और अवैध निर्माण पर हरक सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।जनहित याचिका दायर पर उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए मामले में सी.बी.आई.जांच के आदेश दे दिए हैं।

खंडपीठ ने राज्य की जांच एजेंसियों से भी सी.बी.आई.का सहयोग करने को कहा है।जिस जांच के आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं उसमें हरक सिंह रावत पाक साफ निकलेंगे या नही यह मुद्दा बाद का है लेकिन भाजपा के कई मंत्री भी लपेटे में आ सकते हैं।कोटद्वार में हरक सिंह की खास रही पूर्व पालिकाध्यक्ष रश्मि राणा उर्फ सिंह की संपत्ति की भी सीबीआई जाँच होनी चाहिए।इतने कम समय मे इतनी आकूत सम्पत्ति कहा से आई यह जाँच का विषय है।

More in Uncategorized

Trending News