Uncategorized
पनियाली गदेरे में बहे दो मवेशी, गदेरे किनारे रहने वालों को डरा रहा पनियाली गदेरा

कोटद्वार का पनियाली गदेरा लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर उफान पर है पनियाली गदेरे में खड़े चार मवेशी में से दो मवेशी बह गए।3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हो चुके हैं

नदियों के किनारे रहने वालों को जान माल का खतरा बना हुआ है।प्रशासन नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करना समझ लेता है जो लोग नदी नालों के किनारे रात को सो भी नहीं पा रहे हैं।2017 का खौफनाक मंजर उनको याद आ जाता है प्रशासन के द्वारा उनको दूसरी जगह जाने की बात जरूर कही गई है लेकिन अपना घर छोड़कर तीन माह के लिए जाना उनके लिए भी सम्भव नही होता है।




