उत्तराखंड
बेस अस्पताल के बाहर गाड़ी वाले ने बाईक में मेरी टक्कर,सुरजीदेवी सिर में लगी चोट,अस्पताल में चल रहा उपचार
कोटद्वार-कोटद्वार के बेस अस्पताल के बाहर एक गाड़ी वाले ने बाईक सवार को ठोक दिया।बाईक सवार के कान ओर साथ बैठी बुजुर्ग महिला के सिर पर चोट आई है।


बाईक सवार रतनपुर का रहने वाला है वही पास में रहने वाली महिला को अस्पताल ले रहे थे तभी ये घटना हो गई।सुरजी देवी की उम्र लगभग 80 साल है और बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा।एक्सीडेंट की सूचना कोटद्वार थाने को दे दी गई है।




