Uncategorized
मालिनी मार्केट में सिंचाई की जमीन पर अतिक्रमणकारियों के बने खोखे जल्द हटाने के कोर्ट ने दिए आदेश
कोटद्वार-कोटद्वार के मालिनी मार्केट में भी अतिक्रमण को लेकर प्रशासन जल्दी ही कार्यवाही करने जा रहा है।आपको बताते चले कि मालिनी मार्केट में सिंचाई की जमीन पर रखे लगभग 15 खोखों का मुद्दा एसडीएम कोर्ट में चल रहा था।जिसको लेकर अब फैसला आ चुका है और जल्द ही सिंचाई की जमीन से खोखों को हटाने की शुरुआत की जाएगी।
वहीं उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का कहना है की हाई कोर्ट के आदेश के बाद सड़क पर हो या बाजार के अंदर हो सभी जगह से अतिक्रमण हटाया गया है वहीं कुछ के वाद हमारी कोर्ट में चल रहे थे जिनका निस्तारण हो चुका है साथ ही बेदखली के आदेश भी हो चुके हैं और तत्काल प्रभाव से सिंचाई की जमीन पर बने खोखों को हटा दिया जाएगा।