उत्तराखंड
एनएच 534 पर पांचवे मील के पास सड़क पर बेहोश पड़ा हाथी का बच्चा,हाथियों का झुंड आया सड़क पर
कोटद्वार-कोटद्वार ओर दुगड्डा के बीच पांचवे मील से आगे सड़क के बीचों बीच एक हाथी का बच्चा बेहोश पड़ा हुआ है।हाथियों का झुंड बच्चे के पास खड़ा है और हाथियों की चिंघाड़ से यात्रियों में दहशत हो गई है ओर चिंघाड़ से अन्य हाथी भी एन एच पर एकत्रित होने लगे हैं।दोनों तरफ गाडियों की लम्बी लाइन लगी हुई हैं।

फाइल तस्वीर
मौके से कई यात्रियों ने वन विभाग में फोन किये लेकिन किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नही की।जबकि डीएम भदौरिया के सख्त आदेश है कि किसी भी समय सरकारी कर्मचारियों के पास फोन आता है तो जरूर उठाये।वैसे भी आपदा के समय चल रहा है।हाथी बच्चे को उठा कर जंगल की तरफ ले गए हैं।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
