Connect with us

Uncategorized

एनएच 534 पर एआरटीओ ने किए 20 गाड़ियों के चालान, जीएमओ की बस की फिटनेस न होने पर की सीज

कोटद्वार-कोटद्वार के एआरटीओ निखिल शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 20 गाड़ियों का चालान किया गया।जीएमओ की बस की फिटनेस नहीं होने पर सीज कर दी गई।

एआरटीओ ने एन एच 534 पर चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग,गाड़ियों की फिटनेस,दुपहिया वाहनों के हेलमेट ना पहने व अन्य कई तरह की कमियां पाई जाने पर विभाग ने चालानी कार्यवाही करते हुए 20 गाड़ियों के चालान काटे…वही जीएमओ की बस की फिटनेस ना होने के कारण बस को सीज कर दिया गया है।वही एआरटीओ निखिल शर्मा का कहना है चेकिंग अभियान भविष्य में भी चलाया जाएगा।

More in Uncategorized

Trending News