Connect with us

Uncategorized

विवादों में रही एआरटीओ की चेकपोस्ट हुई बन्द,अब सचल दल करेगा चेकिंग

कोटद्वार- यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर बनी आरटीओ की कौड़िया चैक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है….हाल ही में इसी चेक पोस्ट पर दो बार विवाद हो चुके हैं..पहला विवाद बीजेपी विधायक और एक परिवहन अधिकारी के बीच हुआ था, तो वहीं दूसरा विवाद परिवहन विभाग के दो सिपाहियों के बीच हुआ था जब दो सिपाही आपस मे भीड़ गए थे….

मामले में arto कोटद्वार की ओर से एक रिपोर्ट भी विभाग को भेजी जा चुकी है…वहीं चेक पोस्ट पर हुए विवाद के बाद अब rto की चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है…हांलाकि मामले में arto कोटद्वार निखिल शर्मा का कहना है कि सचल दल के पास वाहन ना होने के चलते कौड़िया के पास चेक पोस्ट बनाया गया था लेकिन अब कोटद्वार में सचल दल को वाहन मिलने जा रहा है ,ऐसे में अब rto की चेक पोस्ट की जरूरत नही है इसलिए चेक पोस्ट के बेरिकेट्स हटा दिए गए हैं। 

More in Uncategorized

Trending News