देहरादून
22 जनवरी को शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध,राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को वर्चुअल बैठक कर दिए आदेश सख्ती से कराए पालन
देहरादून-उत्तराखंड सरकार ने 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के चलते शराब की दुकानें खोलने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है।

22 जनवरी को ठेके खुले होने पर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही है।पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ली और उनको दिशा निर्देश दिए कि राज्य में कहीं भी शराब की दुकानें खुली पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए।सरकार के इस फैसले को लेकर आम जनता ने सराहनीय बताया।
