Connect with us

देहरादून

हाईकोर्ट नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने पर धामी सरकार ने लगाई मोहर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज की कैबिनेट की बैठक हुई । जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए । हाई कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है उसे जगह पर अब मास्टर प्लान के तहत विकास किया जाएगा । विद्यालय में रिक्त चल रही 25 पदों को संविदा के जरिए भरने पर कैबिनेट में मुहर लगाई है। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ समिति की सेवा नियमावली पर कैबिनेट में मुहर लगाई है।

कैंट एरिया को अब नगर निगम नगर पंचायत में भी शामिल किया जाएगा। कैबिनेट में सैद्धांतिक मंजूरी दी है गन्ना प्रतिपूर्ति के लिए 409 करोड़ रुपए के लोन लेने पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है । ग्रेटर देहरादून बनाने वाली कंपनी को समाप्त कर दिया है देहरादून में सभी निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। वित्त विभाग के तहत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का 3 महीने तक का बढ़ाया गया समय

उच्च शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की भर्ती चल रही है, 25 पद भर्ती के बाद भी बचेंगे जिन्हें संविदा से भरा जाएगा

आवास विभाग के तहत नजूल नीति 2021 वाली चल रही थी, पुरानी नजूल नीति को ही लागू किया जाएगा,जब तक नीति तक नई नीति पर राष्ट्रपति की मुहर नही लगती

ऊर्जा विभाग की अनवैल रिपार्ट सदन की पटल पर रखने को मंजूरी

आयुष विभाग में अपर निदेशक की निदेशक बन सकेंगे खटीमा में बार एसोसिएशन के चेम्बर की लीज बढ़ाई गई

गन्ना विकास विभाग में 400 करोड़ से अधिक लोन लेने को मंजूरी

संस्कृति और धर्म संस्कृति विभाग के तहत बीकेटीसी नई भर्ती नियमावली को मंजूरी

शहरी विकास विकास विभाग के तहत कैंट बोर्ड के एरिया को निकायों में शामिल करने को मंजूरी,भारत सरकार से की जाएगी मांग

हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिली थी,जिससे uiadb कार्य करेगी।विधानसभा सत्र आयोजित करने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत पर्यटन विभाग द्वारा केदार नाथ में चल रहे निर्माण कार्य के तहत लगाए जा रहे ॐ का किया जाएगा परीक्षण, भूकम में भी मजबूत थे ॐ कंपनी लगाएगी दुबारा।

Continue Reading
You may also like...

More in देहरादून