उत्तराखंड
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 टूट जाने से आवाजाही बन्द लोग सुबह 4 बजे से रास्ता खुलने का कर रहे इंतजार

कोटद्वार-राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार ओर दुगड्डे के बीच मे रास्ता टूट जाने से रात से ही आवाजाही बन्द है।रास्ते मे फंसे लोगों का कहना है

पांचवें मील के आस पास रास्ता टूट गया है। लोग रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं।दोनों यरफ गाड़ियों की लम्बी लाइनें लगी हुई है।चुनावों की ट्रेनिंग जा रहे एक कर्मी ने बताया सुबह 4 बजे से यहाँ खड़े हैं और रास्ता खुलने की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है।




