Connect with us

उत्तराखंड

निगम के वेस्ट टू वण्डर पार्क का नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन,चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए पुरुस्कार,सेल्फी पॉइंट बना आकर्षक का केंद

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के चिल्ड्रन पार्क/वेस्ट टू वण्डर पार्क का सौंदर्यकरण किया गया है।पार्क में वेस्ट टू वेस्ट सामान से पार्क को सुंदर बनाया गया है।वेस्ट टू वण्डर पार्क की सुंदरता को बनाने के लिए गाड़ियों के पुराने टायर से टायर बैंच,टायर टॉप,वर्टिकल गार्डन, विंटेज कार,सेल्फी पॉइंट, प्लास्टिक की बोतलों में पॉलिथीन भरकर ईको बेंच,सीडी प्लेयर्स की सीडी व अन्य कई वेस्ट समान से पार्क को सुंदर बनाने में उपयोग किया गया है।

वही निगम के द्वारा 5 जून को चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग की करवाई गई थी।चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किए गए।वहीं निगम के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन सफाई कर्मियों का वार्ड सबसे साफ व कार्य संतोषजनक रहा उन सभी सफ़ाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार का एक सामूहिक चेक दिया।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News