Uncategorized
ढाई माह में 12 से ज्यादा गुलदार के हमले,बजट न होने का रोना रो रहा है विभाग
कोटद्वार-पौडी जिले में गुलदार की दहशत ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। पिछले तीन महीनों में 12 से ज्यादा लोगों पर गुलदार हमला कर चुका है जिनमें से 3 को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला…
वहीँ कोटद्वार के आबादी वाले इलाकों में भी गुलदार की चहलकदमी बढ़ चुकी है जिससे लोगों में खौफ बना हुआ है।ख़ौफ़ के बावजूद महिलाओं को जानवरों के लिए चारा पत्ती व चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लेने जाना पड़ता है।पौड़ी जनपद के लैंसडाउन, श्रीनगर समेत यमकेश्वर में गुलदार के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अकेले लैंसडौन वन प्रभाग में पिछले तीन महीनों में अब तक गुलदार के हमले की 12 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब जंगल से सटे कोटद्वार के इलाकों में गुलदार अंधेरा होते ही कॉलोनियों में घुस जा रहे हैं जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है।खौफ के साए में जी रहे लोगों ने सरकार से गुलदार को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
वीओ-वहीं dfo लैंसडौन दिनकर तिवाड़ी ने कहा कि जिन इलाकों में गुलदार ज्यादा दिखाई दे रहा है उन इलाकों में वन कर्मियों की तैनाती की गई है साथ ही गुलदार को आबादी वाले इलाकों से दूर रखने की कोशिश की जा रही है।