Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती में 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने लगाई दौड

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार में भारतीय सेना भर्ती रैली की शुरुआत उत्साह और देशभक्ति के माहौल के बीच हुई। उद्घाटन दिवस का विशेष महत्व इसलिए भी रहा क्योंकि इसी दिन सेना दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं में सेना में शामिल होने का जोश साफ दिखाई दिया।

भर्ती रैली के पहले दिन उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। अग्निवीर जीडी पदों के लिए 1100 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। कड़ाके की ठंड और सुबह छाए घने कोहरे के बावजूद युवाओं के हौसले कम नहीं हुए। मैदान में उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भर्ती अधिकारियों ने युवाओं के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि पहले दिन की भागीदारी और उत्साह सराहनीय रहा। अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक युवा बेहतर प्रदर्शन के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।

भारतीय सेना भर्ती रैली युवाओं के लिए देश सेवा का सुनहरा अवसर है….जहां वे अपनी मेहनत, साहस और संकल्प के बल पर सेना में शामिल होने का सपना साकार कर सकते हैं।

More in उत्तराखंड