उत्तराखंड
तहसील परिसर में क्यों हुई कोटद्वार एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी,इसी समस्या पर एक सप्ताह पहले भी दिया था ज्ञापन,एएसपी व तहसीलदार ने समस्या से निदान का दिलाया भरोसा-देंखे वीडियो
कोटद्वार-कोटद्वार में किन्नरों की मनमानी और अवैध वसूली से परेशान लोगों ने किन्नरों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ हंगामा काटा…बड़ी संख्या में तहसील में प्रदर्शन करने पहुँची महिलाओं ने भी किन्नरों पर अवैध वसूली और जबरन मनमानी रकम वसूलने के आरोप लगाए….एक सप्ताह पहले भी पूर्व पार्षद ने एसडीएम को किन्नरों के कारण परेशानी होने का ज्ञापन दिया था और 15 अक्टूबर तक इस समस्या का समाधान करने की चेतावनी भी दी थी।
तहसीलदार साक्षी को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय जनता ने कहा जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई और कोई घटना घटित होती है उसके लिए तहसील प्रशासन जिम्मेदार होगा।वहीं इस दौरान लोगों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर ऐसे किन्नरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की लोगों ने कहा कि शहर में किन्नर समाज अपनी मनमानी वसूली कर रहा है और मनमाफिक पैसा ना मिलने पर किन्नर लोगों से बदतमीजी भी कर रहे हैं… मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में किन्नर समाज के लोगों से बातचीत कर एक रकम तय की जाएगी जिससे किसी को परेशानी ना हो।वही सौरभ नोडियाल का कहना है तहसील में 143 के काम भी महीनों लटके रहते हैं वर्तमान में तहसील में सही काम कोई का नही हो रहा है और अनैतिक सारे काम हो रहे हैं।