Connect with us

उत्तराखंड

कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सोना नदी रेंज में गश्त के दौरान फ़ॉरेस्ट गार्ड पर टस्कर हाथी ने किया हमला

कोटद्वार-कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सोना नदी रेंज में गश्त के दौरान फ़ॉरेस्ट गार्ड पर टस्कर हाथी ने हमला कर डाला…हमले में टस्कर हाथी ने अपनी सूंड से फारेस्ट गार्ड की पसलियां तोड़ डाली साथ ही अपने दांतों से फ़ॉरेस्ट गार्ड को बुरी तरह जख्मी कर दिया…

आननफानन में फ़ॉरेस्ट गार्ड को बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया जहां पर उनकी गंभीर हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद  हायर सेंटर  रेफर कर दिया गया है। 

More in उत्तराखंड