उत्तराखंड
मदिरा की ऐसी लगी तलब,ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त डाक सहित सड़क पर पड़ा मिला डाकिया,पोस्टमास्टर ने कब्जे में ली डाक,अधिकारियों को किया सूचित
कोटद्वार-कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर तैनात 58 वर्षीय विमल नशे में धुत्त होकर सड़क पर पड़ा हुआ है। पोस्टमास्टर के मुताबिक ड्यूटी के दौरान विमल सड़क पर नशे की हालत में पाया गया और सरकारी दस्तावेज भी मौके पर ही पाए गए।
विमल प्रसाद के सड़क पर पड़े होने की सूचना पोस्टऑफिस में दी गई।पोस्टमास्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले सभी डाक अपने कब्जे में ली और अपने अधिकारियों को सूचना दी।महाशय को मदिरा की ऐसी तलब लगी कि ड्यूटी की परवाह भी नही की ओर गला तर कर लिया।कोटद्वार के गैरेज रोड पर सड़क पर बेसुध पड़ा हुआ है।ऐसे कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।