Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार पुलिस ने सत्यापन अभियान ओर यातायात बाधित में पुलिस एक्ट 81 में 26 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार में पुलिस के द्वारा आज सत्यापन और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया।कोटद्वार में ठेली वालों ने जगह-जगह कब्जा किया हुआ है जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है।झंडा चौक पर ठेली वाले इधर-उधर ठेलिया लगाकर खड़े रहते हैं।

झंडा चौक कोटद्वार का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है और ठेली वालों की वजह से यहां पर अक्सर जाम लगा रहता है।एएसपी चंद्र मोहन के आदेश के बाद पुलिस के द्वारा चालान काटे गए और सत्यापन की प्रक्रिया भी की गई।

**सड़क सरेआम पर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई

81 पुलिस एक्ट

में कुल 26 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और
रुपए 6000 जुर्माना किया गया

इसके अतिरिक्त

किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

1-राकेश पुत्र किशोरी निवासी आम पड़ाव कोतवाली कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
2- फुरकान पुत्र फारूक निवासी मीरमपुर बेग जनपद बिजनौर उत्तर
प्रदेश
जिनके विरुद्ध 20000 रुपये जुर्माना किया गया

Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News