उत्तराखंड
कोटद्वार पुलिस ने सत्यापन अभियान ओर यातायात बाधित में पुलिस एक्ट 81 में 26 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही
कोटद्वार-कोटद्वार में पुलिस के द्वारा आज सत्यापन और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया।कोटद्वार में ठेली वालों ने जगह-जगह कब्जा किया हुआ है जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है।झंडा चौक पर ठेली वाले इधर-उधर ठेलिया लगाकर खड़े रहते हैं।

झंडा चौक कोटद्वार का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है और ठेली वालों की वजह से यहां पर अक्सर जाम लगा रहता है।एएसपी चंद्र मोहन के आदेश के बाद पुलिस के द्वारा चालान काटे गए और सत्यापन की प्रक्रिया भी की गई।
**सड़क सरेआम पर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई
81 पुलिस एक्ट
में कुल 26 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और
रुपए 6000 जुर्माना किया गया
इसके अतिरिक्त
किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
1-राकेश पुत्र किशोरी निवासी आम पड़ाव कोतवाली कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
2- फुरकान पुत्र फारूक निवासी मीरमपुर बेग जनपद बिजनौर उत्तर
प्रदेश
जिनके विरुद्ध 20000 रुपये जुर्माना किया गया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
