उत्तराखंड
कोटद्वार पुलिस ने अतिक्रमण और सत्यापन अभियान में 26 लोगों पर की कार्रवाई
कोटद्वार: कोटवाली कोटद्वार पुलिस ने शहर में सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान 81 पुलिस एक्ट के तहत कुल 26 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले अतिक्रमण को रोकना और किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करना था। अभियान में राकेश पुत्र किशोरी, निवासी आम पड़ाव कोतवाली कोटद्वार, और फुरकान पुत्र फारूक, निवासी मीरमपुर बेग, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) जैसे व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इनके ऊपर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

कोटद्वार पुलिस ने साफ कहा है कि अतिक्रमण और किरायेदारों के सत्यापन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
