Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार: जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने उद्योग मित्र बैठक में दिए निर्देश, निष्क्रिय औद्योगिक प्लॉट होंगे निरस्त

Ad

कोटद्वार: जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने आज जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार में आयोजित उद्योग मित्र की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं में सुधार और वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली को प्रभावी बनाने को लेकर गंभीर मंथन हुआ।

इस बैठक में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी उद्योग संघों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, जल निकासी, विद्युत आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन सुविधाओं को प्राथमिकता पर सुधार किया जाए।

जिलाधिकारी भदौरिया ने नगर आयुक्त को औद्योगिक क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण कर सुविधाओं की स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए…जिससे औद्योगिक अपशिष्ट के उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने औद्योगिक प्लॉट आवंटन की स्थिति की भी समीक्षा की और स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लाभार्थियों को औद्योगिक प्लॉट आवंटित किए गए हैं…लेकिन वहां कोई इकाई संचालित नहीं हो रही है…उन्हें नोटिस जारी कर उनकी आवंटन प्रक्रिया निरस्त की जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय स्तर पर उद्योगों को प्रोत्साहन देना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और व्यवस्थित औद्योगिक वातावरण तैयार करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

More in उत्तराखंड

Trending News