उत्तराखंड
चुनावों को मद्देनजर रखते हुए एएसपी के नेतृत्व में कोड़िया चेकपोस्ट पर चलाया चेकिंग अभियान
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निकाय चुनावों को मद्देनजर रखते हुए कोटद्वार पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है।कोटद्वार के कोड़िया चेक पोस्ट पर एएसपी चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।कोटद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है।कोटद्वार में प्रवेश करने के लिए कई रास्ते हैं।ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
कोड़िया चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।चुनाव के दौरान शराब और कैश आने की संभावना बनी होती है इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश से कोटद्वार में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।