Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार पुलिस ने वाहन चोरी के शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार,8 स्कूटी बरामद

कोटद्वार-कोटद्वार में 7 जनवरी को हुई स्कूटी चोरी की घटनाओं का कोतवाली पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया और चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे। इसके बाद, कोटद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच और सुरागों के आधार पर आरोपी मनीष चन्द बुढ़ाकोटी को गिरफ्तार किया।

Ad

गिरफ्तार अभियुक्त मनीष चन्द बुढ़ाकोटी, निवासी- पापरी शेरा, रिखणीखाल को 8 चोरी की स्कूटियों (7 कोटद्वार और 1 डोईवाला से चोरी) के साथ पकड़ा गया। इन स्कूटियों को उसने रेलवे कॉलोनी कोटद्वार के खंडहर के पास छुपाया था। मनीष चन्द एक शातिर वाहन चोर है और इससे पहले भी कई बार वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

कोटद्वार पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया, जिनमें कुल 8 अलग-अलग चोरी की घटनाएं शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें एसपी चन्द्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में सभी संभावित स्थानों पर जांच की गई। इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और कार्यवाही की सराहना की।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड