Uncategorized
ऑनलाइन गैस बुकिंग की सही जानकारी के अभाव में,सिलेंडर न मिलने की कर रहे शिकायत
कोटद्वार-अब डिजिटल का जमाना है।डिजिटल से बहुत सुविधा मिली है।जिसमे गैस भी ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।इससे कालाबाजारी में भी रोक लगेगी।वही कुछ लोगों को सही जानकारी नही होने पर लोग गैस सिलेंडर न मिलने की शिकायत कर रहे हैं।घर की रसोई गैस.वर्तमान समय में रसोई गैस इंसान की एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना दिन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है.जब से गैस बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है नागरिकों को बहुत राहत मिली है और उनकी परेशानियां भी कम हुई है.वही कुछ दबंग लोग बिलबिलाते हुए नजर आए.ओर गैस नही मिल रही कि शिकायत भी करते नजर आये।ऑनलाइन बुकिंग की सही जानकारी न होने के अभाव में खरी खोटी सुनाई.
गैस कम्पनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए online gas booking सिस्टम तैयार किया है. देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाइल के जरिए online गैस बुकिंग की सुविधा दी हुई है.इसमें आप sms,mis call, WhatsApp massage करके और गैस कंपनियों के मोबाईल एप्प या वेबसाइट के माध्यम से भी गैस बुक करा सकते हैं.उपभोगता को DSC कॉड प्राप्त होने पर डिलीवरी जार्च भी उसमे include हो जाता है जिसके बाद होम डिलीवरी के समय कोई चार्ज pay नही करना पड़ता है.गैस बुकिंग के 48 घण्टे बाद उपभोगताओं के पास सिलेंडर पहुँचा दिया जाता है.