Connect with us

Uncategorized

बाजार चौकी प्रभारी डेंगू की चपेट में,डेंगू से 2 की मौत

कोटद्वार-कोटद्वार में डेंगू ने पैर पसार दिए हैं।बीते एक माह में डेंगू के 21 मामले सामने आए हैं।

मौसम के बदलते ही डेंगू ने भी दस्तक दे दी है।डेंगू एक जानलेवा बीमारी है।इसमें मरीज के प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं।जिससे कई बार मौत भी हो जाती है।नगर निगम की तरफ से शहर में कहीं भी ब्लीचिंग का डालना या फॉगिंग मशीन से छिड़काव नही करवाया जा रहा है।जिस कारण बीमारियां फैल रही हैं।निगम का रवैया शहर के प्रति उदासीन बना हुआ है।
बता दे कि कोटद्वार में पिछले एक सप्ताह में डेंगू से दो महिलाओं की मौत हुई है.भाजपा की नगर उपाध्यक्ष पूनम थापियाल व 26 वर्षीय युवती गोविंद नगर की डेंगू से मौत हो गयी है जिसे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।कोटद्वार के बाजार चौकी प्रभारी भी डेंगू की चपेट में हैं।जिनका ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डेंगू मरीजो को आइसोलेट करने के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है.जिसमे सारी व्यवस्था कर दी है.ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है.पिछले एक माह से अब तक 21 लोगो मे डेंगू की पुष्टि हुई है.प्लेटलेट्स की संख्या ठीक रहने के कारण किसी को हॉस्पिटल में भर्ती करने की नौबत नही आई है.

More in Uncategorized

Trending News