Connect with us

Uncategorized

23वे उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में काशीरामपुर मल्ला के चिंतन रावत ने 93 किलो सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पाकर कोटद्वार का किया नाम रोशन

कोटद्वार-23वे उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में चिंतन रावत ने 93 किलो सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पाकर कोटद्वार का नाम रोशन किया।इस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में दो-तीन सितंबर को तुनावाला, राजपुर रोड देहरादून में हुआ।

Ad

जिसमें चिंतन रावत ने स्क्वेट लिफ्ट मे 195 किलो, बैन्च प्रेस मे 130 किलो तथा डेड लिफ्ट मे 230 किलो वजन उठाकर रिकोर्ड बनाया,जिसके लिए 93 किलो सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।चिंतन रावत पुत्र श्री राजेंद्र सिंह रावत काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार के रहने वाले हैं।

इस अवसर पर कोटद्वार के अनेक संगठनों ने चिंतन रावत को बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित की जिसमें पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने भी चिंतन रावत का अभिनंदन किया तथा उनके साथ राकेश शर्मा,देवेंद्र भट्ट,वीरेंद्र रावत,कपिल जोशी, विकास शाह, प्रेम सिंह पायल,मदन मोहन आर्य समेत अनेक साथियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की

Ad Ad Ad

More in Uncategorized