Connect with us

उत्तराखंड

चंपावत, पिथौरागढ़ व STF की संयुक्त कार्रवाई में 10.23 करोड़ की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स के साथ महिला को किया गिरफ्तार

Ad

*राज्य में अब तक की सिंगल सीजर की सबसे बड़ी कार्यवाही

उत्तराखंड-उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने हेतु संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत जनपद चंपावत,पिथौरागढ़ पुलिस व STF की संयुक्त टीम को रक बड़ी सफलता मिली है।नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर (टनकपुर) में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद की गई है,जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10.23 करोड़ से अधिक है।

चेकिंग के दौरान महिला पुलिस को देख कर काले पिट्ठू बैग के साथ नहर की ओर भागने लगी।पुलिस को महिला पर शक हुआ।पुलिस की टीम ने महिला का पीछा कर उसको पकड़ कर टनकपुर की उपाधीक्षक वंदना वर्मा की उपस्थिति में तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान महिला के पास से बड़ी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग MDMA
(मेथाएम्फेटामीन) बरामद की गई।
22 वर्षीय अभियुक्ता ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा, जनपद चंपावत (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम की कामयाबी पर महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस टीम को ₹50,000 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

▪️ पूछताछ में खुलासा:
गिरफ्तार महिला ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ उसके पति राहुल कुमार व उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून को पिथौरागढ़ से लाया गया था। दोनों अभियुक्त मौजूदा समय में ठाणे (मुंबई) में पंजीकृत एक एनडीपीएस मामले में वांछित हैं। आज महिला को मादक पदार्थ को शारदा नहर में नष्ट करने का निर्देश दिया गया था, किंतु इससे पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी का विवरण:

  • ड्रग का प्रकार: MDMA (मौली / एक्स्टसी), एक सिंथेटिक साइकोएक्टिव पदार्थ
  • कुल मात्रा: 5.688 किलोग्राम
  • अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय मूल्य: ₹18,000 प्रति ग्राम
  • कुल कीमत: ₹10,23,84,000/- (दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये)

कानूनी कार्यवाही:

  • अभियुक्ता के विरुद्ध थाना बनबसा में धारा 8/21/22 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
  • अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News