Connect with us

उत्तराखंड

जौनपुर में तीन दिन से गहराया पानी का संकट,स्थानीय निवासी परेशान,अक्सर फूंक जाती है मोटर

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार के जौनपुर इलाके में बीते टी दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। क्षेत्र के सैकड़ों परिवार पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। नियमित आपूर्ति बाधित होने के कारण स्थानीय लोग मजबूरी में पानी के टैंकरों से आने वाली सप्लाई पर निर्भर हो गए हैं।वहाँ रहने वालों का कहना है कि तीन दिन से टैंकर आ रहा है लेकिन हमारे यहाँ तक नहीं आता है इधर उधर से मांग कर काम चला रहे हैं।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि पहले पानी दिन में एक बार जरूर आ जाया करता था, लेकिन अब स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कई इलाकों में नलों में पूरी तरह पानी आना बंद हो गया है। महिलाएं घंटों तक टैंकरों का इंतजार करती नजर आ रही हैं। कई बार टैंकर तय समय पर नहीं पहुंचते, जिससे लोगों की परेशानियां और भी बढ़ जाती हैं।

एक स्थानीय महिला रमेश्वरी बिष्ट बताती हैं, “हर दिन सुबह से बाल्टी-बर्तन लेकर बाहर बैठ जाते हैं, कब टैंकर आए, कब पानी भरें। गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।”

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है जौनपुर में मोटर फूंकने के कारण यह समस्या हो जाती है आज शाम तक मोटर ठीक हो जाएगी और पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News