Connect with us

उत्तराखंड

गोविंद नगर में 2015 का एक्सपायरी डेट का खाने पीने का सामान बड़ी मात्रा में सड़क पर फेंका,खाद्यय विभाग ले मामले का संज्ञान

कोटद्वार-कोटद्वार के गोविंद नगर में एक निजी वेडिंग पॉइंट के पास 2015 का एक्सपायरी डेट का खाने पीने का समान बड़ी मात्रा में गली में खुले में ही डाल दिया गया है।जिसमें टॉफी, बिस्किट,लॉलीपॉप व खाने की अन्य सामग्री भी फेंकी हुई है।जबकि नियमानुसार एक्सपायरी डेट के समान को नष्ट किया जाना चाहिए था….

लेकिन खाद्य सामान का मालिक सड़क पर फेंक कर चलता बना।ऐसे में उस सामान को कूड़ा बीनने वाले या भीख मांगने वाले बच्चे उठाकर खा लेते हैं और उनको कुछ हो जाता है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।वही खाद्यय आपूर्ति विभाग को ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और नगर निगम को भी चाहिए कि इस तरह से खाद्य सामग्री फेंकने वाले व्यक्ति का चालान काटा जाए।ताकि भविष्य में कोई और इस तरह से सड़क पर एक्सपायरी डेट का खाने पीने का सामान न फेंके।

More in उत्तराखंड

Trending News