उत्तराखंड
पौड़ी जनपद में उद्यान विभाग दे रहा काश्तकारों को 80% तक सब्सिडी,काश्तकारों ले सकते हैं सब्सिडी का लाभ

कोटद्वार-पौड़ी जनपद में उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों को फलों की बेहतर उपज करते हुए आय बढ़ाने के लिए आए दिन नई योजनाएं लाई जा रही है। जिसके तहत पौड़ी जिले में कीवी, सेब और बाजार की डिमांड को देखते हुए अब ड्रेगन फ्रूट की उपज भी होने लगी है। और इसके लिए सरकार काश्तकारों को बड़े स्तर पर मदद कर रही है।

कोटद्वार के उद्यान विशेषज्ञ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कीवी और एप्पल मिशन योजना शुरू की गई है। जिसके तहत एप्पल में 60 परसेंट सब्सिडी और कीवी में 70 परसेंट सब्सिडी दी जा रही है, इसके अलावा ड्रेगन फ्रूट की बड़ी मांग को देखते हुए ड्रेगन फ्रूट पर भी 80 परसेंट सब्सिडी दी जा रही है।
इसके लिए एक एकड़ यानी 20 नाली को आधार मानते हुए उसकी यूनिट कॉस्ट 8 लाख रुपए बताते हुए किसान को 80 परसेंट सहायता दी जा रही है, जिसका प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक ये जानकारी पहुंचाई जा रही है। इस काम को कलस्टर आधार पर करते हुए विपणन में अच्छे दामों पर बेचने के लिए भी पूरी मदद की जा रही हैं । बताया कि बीते वर्ष नैनीडांडा और बीरोंखाल में कीवी को टारगेट किया गया था जिससे एक अच्छा कलस्टर डेवलप हुआ है।




