Connect with us

उत्तराखंड

विकासखंड पोखडा के ग्रामसभा देवराड़ी के चन्दौड़ा गाँव में गुलदार ने महिला को किया घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंज अधिकारी को बनाया बंधक

Ad

पौड़ी गढ़वाल/कोटद्वार-विकासखंड पोखडा के ग्रामसभा देवराड़ी के ग्राम चन्दौड़ा में बुधवार को गुलदार ने एक महिला को घायल कर दिया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखडा से प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


बुधवार सुबह लगभग 30 महिलाएं गांव के नजदीक घास काट रहे थे। इस दौरान लगभग 11.15 पर घात लगाए गुलदार ने महिला कंचन देवी पत्नी अर्जुन सिंह उम्र 36 वर्ष पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिलाओं और ग्रामीण अंकित और जयदीप महिला को गुलदार से छुड़ाने दौड़े और शोर किया । जिसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ ।


इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंज अधिकारी को बंधक बना दिया ।जिसके बाद डीएफओ के आने के आश्वासन और पिंजरा लगाने के लिए रेंज अधिकारी को छोड़ा गया।

More in उत्तराखंड

Trending News