उत्तराखंड
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने रचा इतिहास
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की समाजशास्त्र विषय की प्रतिभाशाली छात्रा कंचन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून 2025 समाजशास्त्र विषय से सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय व विभाग का गौरवान्वित किया है।कंचन समाजशास्त्र विषय की प्रथम छात्रा है।

समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने इस उपलब्धि पर कंचन को बधाई देते हुए बताया कि,“कंचन ने निरंतर मेहनत,लगन और आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा की तैयारी की थी और उसकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम मिला है। यह न केवल कंचन की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि हमारे विभाग के लिए भी एक गौरव का क्षण है।समाजशास्त्र विभाग के डॉ. मणिकांत शाह व डॉ.सोबन सिंह ने भी कंचन को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वही डॉ. तनु मित्तल ने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है,जो यह सिद्ध करती है कि यदि समर्पण और दिशा सही हो तो किसी भी शिखर को छूना संभव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
