उत्तराखंड
गश्त के दौरान खोह नदी में अवैध रूप से खनन करते हुए पुलिस ने पकड़ी चार ट्रैक्टर ट्रॉली,सम्बंधित विभाग गहरी नींद में
कोटद्वार-कोटद्वार की खोह नदी में अवैध रूप से खनन कर रही चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर थाने ले आए।रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसआई प्रधुम्न नेगी ने देर रात गश्त के दौरान खोह नदी से खनन सामग्री भरकर ले जा रहे चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ कर थाने ले आये और सीज कर दी।ट्रैक्टर ट्रॉलियों से रात भर खनन होता रहता है लेकिन सम्बंधित विभाग चैन से सोया रहता है।
जबकि वर्तमान समय में खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।उसके बावजूद भी रात भर खनन किसकी शह पर चलता रहता है।यह सवाल उठना लाजिमी है।