उत्तराखंड
मालन नदी के तेज बहाव में फंसे हाथी के बच्चे का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
कोटद्वार-कोटद्वार फॉरेस्ट रेंज में मालन नदी के तेज बहाव में हाथी का एक बच्चा बह कर फंस गया। जिसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को सुरक्षित नदी से बहार निकाला। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया गया। जानकारी के मुताबिक लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत कण्वाश्रम बीट के कक्ष संख्या दो में मालन नदी के तेज बहाव में एक हाथी का बच्चा बह गया।

जो नदी में भारी भरकम चट्टानों के बीच जाकर फंस गया। जिसकी सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी विपिन जोशी ने तत्काल फॉरेस्ट टीम को मौके पर भेजा और उसका रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला। नदी में बहने के दौरान पत्थरों से टकराते हुए इसे कुछ मामूली चोटे आई हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी कलालघाटी के एस रंजन के द्वारा इसका प्राथमिक उपचार कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गय। वही वन विभाग की टीम द्वारा हाथी के झुंड को खोजने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इस बच्चे को झुंड के साथ छोड़ दिया जाए। रेस्क्यू टीम में वन क्षेत्राधिकारी विपिन जोशी, वन दरोगा गंभीर तोमर, दीप्ति और वन रक्षक अनुराग, सुरेंद्र रावत, तृप्ति, सुदेश पाल सहित रविंद्र भंडारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
