Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार की सुरक्षा के लिए बिना सत्यापन के बाहरी रेहड़ी-पटरी वालों का प्रवेश हो बन्द-ऋतु खण्डूडी भूषण

कोटद्वार-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मंगलवार को नींबूचौड़ स्थित अपने आवास पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता और अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोह सिंह नेगी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।उत्तराखंड का कोटद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है।रोजाना बड़ी संख्या में बाहरी लोग रोजगार के लिए कोटद्वार आते हैं। हाल के दिनों में बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को ध्यान में रखते हुए, कोटद्वार में सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बढ़ रही हैं। इन चुनौतियों को हल करने के लिए उन्होंने नगर निगम और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि बाहर से कोटद्वार में व्यापार के उद्देश्य से रोज़ाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं, कुछ लोग मंगल और इतवार बाज़ार के लिए विशेष तौर से आते हैं, इन सभी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि शहर में अवैध रूप से व्यापार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि अपराधों पर भी लगाम लग सकेगी। ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि यह पहल कोटद्वार के नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से आपसी समन्वय के साथ काम करने और कोटद्वार को एक सुरक्षित और आदर्श नगर बनाने के आदेश दिए।

More in उत्तराखंड

Trending News