उत्तराखंड
कोटद्वार: लालपुर दिव्या कॉलोनी में लकड़ियों और पुराल में लगी आग
कोटद्वार: कल शुक्रवार देर रात को कोटद्वार के लालपुर दिव्या कॉलोनी में एक मकान की छत पर रखी लकड़ियों और पुराल के ढेर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही कोटद्वार फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों और फायर यूनिट की टीम ने मौके का जायजा लिया तो पता चला कि घर तक जाने वाला रास्ता संकरा होने के कारण फायर टेंडर सीधे घटनास्थल तक नहीं पहुँच सकता। ऐसे में फायर यूनिट ने 4 होज पाइप फैलाकर MFE (Main Fire Extinguisher) से लगातार पंपिंग करते हुए आग को कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया और पूरी तरह बुझा दिया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है और पूरी कार्रवाई को काबिलेतारीफ कहा गया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि घरों में लकड़ियों और पुराल को सुरक्षित जगह पर रखें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
