उत्तराखंड
सतपुली स्थित दंगलेश्वर महादेव कांवड़ियों के दल का दुगड्डा के व्यापारियों ने किया अतिथि सत्कार

पौड़ी गढ़वाल के सतपुली स्थित दंगलेश्वर महादेव कांवड़ियों का एक दल जो 18 जुलाई को हरिद्वार जल लेने गया था।मूसलाधार बारिश होने के कारण रात्रि विश्राम कोटद्वार में स्थित हिंदू पंचायती धर्मशाला में किया

और आज सुबह कोटद्वार से दुगड्डा पहुंचे दल का दुगड्डा के व्यापारियों ने उन सभी कांवड़ियों का स्वागत सत्कार करते हुए उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी….भजन कीर्तन के पश्चात भोजन ग्रहण कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।कांवड़ियों के स्वागत में राजीव अग्रवाल, राजेंद्र बिष्ट,राकेश काला,सुधीर अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।




