उत्तराखंड
प्रधानमंत्री कार्यक्रम में डीएम की काबिलियत ने शहर को रखा जाम मुक्त
देहरादून: उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर लच्छीवाला टोल प्लाजा को 9 नवंबर को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक निशुल्क कर दिया गया…ताकि शहर और आसपास के मार्गों में जाम की स्थिति न बने। इस दौरान निजी, कमर्शियल और अन्य सभी प्रकार के वाहनों से कोई भी टोल टैक्स नहीं लिया गया।
प्रशासन ने बताया कि सीमावर्ती और पर्वतीय जिलों से बड़ी संख्या में बसें और निजी वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर आए थे। इसलिए नागरिक सुरक्षा संहिता की शक्तियों का प्रयोग करते हुए टोल प्लाजा को पूरी तरह खुला रखा गया। इस दौरान फास्ट टैग से भी कोई शुल्क वसूला नहीं गया। शाम छह बजे के बाद टोल संग्रह नियमित रूप से शुरू कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कदम से न केवल शहर में यातायात सुचारू रहा…बल्कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए भी सुविधा सुनिश्चित हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
