Connect with us

उत्तराखंड

दूरस्थ गांव उटैल-बैसोगिलानी में डीएम सविन बंसल ने लगाया बहुउद्देशीय शिविर।

Ad

देहरादून: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कालसी ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव उटैल-बैसोगिलानी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।शिविर में कुल 166 शिकायतें दर्ज की गईं…जिनमें से 56 का तुरंत निस्तारण किया गया। ज्यादातर शिकायतें सड़क, पेयजल और बिजली से जुड़ी थीं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या को अनावश्यक लंबित न रखा जाए।स्वास्थ्य विभाग की ओर से 442 लोगों की जांच की गई और 25 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 62 वृद्धजनों को सहायक उपकरण और 8 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर दी गई। वहीं, नई दिशा महिला स्वयं सहायता समूह को 4 लाख रुपये की धनराशि और 5 लाख की फार्म मशीनरी प्रदान की गई। किसानों को कृषि उपकरण और बीज भी वितरित किए गए।उटैल निवासी जौहर सिंह का 15 हजार रुपये का बिजली बिल जिलाधिकारी ने रायफल फंड से माफ किया। कालसी मुख्यालय में कूड़ा निस्तारण की समस्या पर डीएम ने एसडीएम को भूमि चयन कर जिला पंचायत के माध्यम से समाधान कराने के निर्देश दिए।ग्रामीणों ने सड़कों की खराब स्थिति, पेयजल लाइन क्षति, कृषि भूमि के नुकसान और अन्य समस्याएं उठाईं। डीएम ने संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।शिविर में विभिन्न विभागों के 25 से अधिक स्टॉल लगे और 500 से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया।

More in उत्तराखंड

Trending News