Connect with us

उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल ने कंडियाना विस्थापन समिति बनाई, ग्रामीणों की सड़क समस्या पर मांगी रिपोर्ट

Ad

देहरादून-कंडियाना वासियों के विस्थापन के अनुरोध को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने विस्थापन प्रक्रिया शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों की समिति गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

डीएम ने कहा कि प्रभावितों को राहत पहुंचाए बिना प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा। राशन कार्ड में नाम न होने की शिकायत मिलने पर कंडियाना में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है, जो कल भी जारी रहेगा।

दुर्गम रास्तों और कठिन पैदल मार्गों से प्रशासनिक अमला प्रभावित इलाकों में पहुंचा और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में ही विभिन्न विभागों के अधिकारी कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए हैं कि भवन, भू-कटाव, फसल क्षति और सिंचाई नहर की रिपोर्ट तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करें। साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन और पीडब्ल्यूडी विभागों को भी क्षति आंकलन रिपोर्ट आज ही सौंपने और मुआवजा वितरण कार्यवाही शुरू करने को कहा गया है।

ग्रामीणों ने सड़क की खराब स्थिति की भी शिकायत की…जिस पर डीएम ने संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी है।

More in उत्तराखंड

Trending News