उत्तराखंड
जिला जज ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बीज बॉल वितरण कार्यक्रम में की शिरकत,पेड़ लगाने की जनता से की अपील
कोटद्वार-पर्यावरण की रक्षा के लिए जिला जज अजय चौधरी समेत कोटद्वार कोर्ट के सभी जजों ने स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को बीज बॉल देते हुए पर्यावरण बचाने की अपील की…कोटद्वार कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे जिला जज ने बदलते पर्यावरण को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की..साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है…
उन्होंने स्कूली बच्चों को भी सीड बॉल बांटे और बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से बचना है तो अभी से पेड़ लगाने का लक्ष्य बनाए जिससे भविष्य सुरक्षित हो सके..कोर्ट के तमाम अधिवक्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।