उत्तराखंड
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सड़क सुरक्षा को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक,स्पीड ब्रेकर बनाकर गाड़ियों की रोकी तेज रफ्तार
देहरादून-विगत दिनों ओएनजीसी चौक में हुई सड़क दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करने के बाद, जिलाधिकारी ने ओएनजीसी चौक सहित शहर के अन्य चौकों और सड़कों को सुरक्षात्मक बनाने के लिए सुधारात्मक कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सड़क को मानक के अनुसार सुव्यवस्थित करें और सुनिश्चित करें कि सड़क पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाए ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुधारीकरण कार्य जारी है। इस सुधार कार्य के तहत ओएनजीसी चौक पर गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) का निर्माण किया गया है, जिसके बाद अब चौक पर आने वाली गाड़ियों की गति धीमी होती दिखाई दे रही है। यह कार्य सड़क को और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।