Uncategorized
जंगलों को वनाग्नि से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
पौड़ी-वनाग्नि घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने समीक्षा बैठक ली।उन्होंने समीक्षा बैठक में सभी उपजिलाधिकारी,वन विभाग,पुलिस व ब्लाक स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि हर रोज वनाग्नि की रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को दी जाए
साथ ही अधिकारियों को कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले लोेगों का पता चलता है तो तत्काल उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए और अगर जिम्मेदार अधिकारी वनाग्नि जैसी घटनाओं के प्रति लापरवाही बरतते पाये गए उनको भी नही बक्शा जाएगा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में वनाग्नि की रोकथाम के लिए ग्रामीण स्तर पर बैठक करें और वन विभाग का एक कर्मी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में तैनात करने के डीएफओ को आदेश दिए साथ ही परिवहन विभाग को भी निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न रूटो पर चलने वाले वाहन चालकों को कंट्रोल रूम का नम्बर दें,जिससे वह आग लगने की जानकारी कंट्रोल रूम को दे सकेंगे।