Connect with us

Uncategorized

छात्र छात्राओं ने सीखे डिजिटल मार्केटिंग में भविष्‍य बनाने के गुर,आईएचएमएस में आयोजित की गई डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर उत्‍तर प्रदेश से पहुंचे विशेषज्ञ ने छात्र छात्राओं को आधुनिक डिजिटल मार्केटिंग और इसके माध्‍यम से भविष्‍य बनाने के गुर सिखाए।

मंगलवार को बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में मैनेजमेंट विभाग की ओर आयोजित कार्यशाला का संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में अन्‍य क्षेत्रों की तरह मार्केंटिंग के तौर तरीके भी बदल रहे हैं। छात्र-छात्राओं को भी मार्केटिंग के आधुनिक तरीकों को सीखना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से डिजिटल मार्केटिंग जैसी आधुनिक तकनीक को सीखकर अपना भविष्य बनाने की अपील की।

इस अवसर पर कानपुर उत्‍तर प्रदेश से पहुंचे डिजिटल मार्केंग के विशेषज्ञ जुगल किशोर शुक्‍ला ने स्‍कोप ऑफ ऑल इन डिजिटल मार्केटिंग विषय पर करीब 67 छात्र छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियां बताई। उन्होंने बताया कि पहले वन टू वन, उसके बाद पेपर-पेन, फोन और वर्तमान में डिजिट माध्‍यम से मार्केटिंग का नया दौर आरंभ हुआ है। जिसके उपयोग से अब मार्केटिंग बहुत आसान हो गई है। पूरा बाजर डिजिटल के रूप में लोगों के मोबाइल फोन पर उपलब्‍ध है। कहा कि छात्र-छात्राएं डिजिटल मार्केंटिंग अपना कर अपने सपने साकार कर सकते हैं।

इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनि शर्मा, कार्यक्रम समन्‍वयक प्रदीप भट़ट, सुबोध केष्‍टवाल, सुरेंद्र सिंह जगवान समेत विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

More in Uncategorized

Trending News