Uncategorized
3 माह में लगा चुके हैं 5 शिविर,देहरादून के जिलाधिकारी जनमानस से करते हैं सीधा संवाद,शिविर में अधिकतर शिकायतों का मौेके पर ही किया निस्तारण
देहरादून-देहरादून जिलाधिकारी 3 माह में 5 शिविर लगवा चुके हैं ओर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।सभी क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को कम से कम एक दो महीने में जनता से सीधा संवाद करना चाहिए।जिससे जनता अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रख सके।हालांकि एक जिलाधिकारी का कार्यकाल चुनौतियों से भरा होता है।लेकिन कितने ही होते हैं जो चुनौतियों का सामना करते हैं।शिविर में 350 अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।शिविर में अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और कुछ शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया…साथ ही उनको समयावधि में ही कार्य पूर्ण करने की बात भी कही।जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया मौेके पर ही पूर्ण करवाई।अब जाति, आय, चरित्र प्रमाण पत्र, यूआईडी पंजीकरण कृषि उपकरण की मरम्मत आदि के लिए किसानो को भटकना नही पड़ेगा।थानों चौक पर खराब हाईमास्क लाइट को ठीक कराने के विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए मौके पर ही धनराशि की स्वीकृति दी गई।वहीं क्षेत्रवासियों की मांग पर थानों तक स्मार्ट सिटी बस संचालन के अनुरोध पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को फाइल पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।सनगांव वासियों द्वारा नाहीकला सड़क निर्माण में वन विभाग क्षेत्र सड़क निर्माण की अनुमति के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने को कहा।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया,45 लोगों की नेत्र जांच,40 चश्मे वितरित किए,50 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, रक्त जांच सीकल जांच करवाई गई। आयुष विभाग द्वारा 180 लोगों की स्वास्थ्य जांच दवाई वितरित की गई। शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा 15 किशोरी किट, 15 कुपोषित किट,15 बेबी किट, 4 महालक्ष्मी किट, 10 स्टेशनरी किट वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 1 जाति प्रमाण पत्र, 1 स्थायी प्रमाण पत्र सहित, 3 आय प्रमाण पत्र निर्गत किए गए कुल 14 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग 1 पेंशन आवेदन सहित 11 लाभार्थी रहे। पंचायती राज विभाग 16 परिवार रजिस्टर की नकल, 3 नए राशन कार्ड बने 2 में संशोधन किए गए। श्रम विभाग द्वारा 180 किट,सैनटरी नैपकिन,छाता, कंबल, वितरित किए गए।श्रम विभाग के स्वास्थ्य काउन्टर पर 65 लोगों की रक्त जांच की गई।जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा 7 व्हीलचेयर वितरित की गई, 3 यूडीआईडी कार्ड पंजीकृत किए गए, 25 आधार कार्ड पंजीकृत किए गए तथा 10 आधार कार्ड बनाए गए। कृषि विभाग द्वारा 10 कृषि समूहों को उपकरण एवं 36 किसान सम्मान निधि चैक वितरित किए गए