Connect with us

Uncategorized

पौड़ी पुलिस की साइबर सेल ने पीडितों के खातों में वापस दिलवाई 3.88 लाख की धनराशि

कोटद्वार-कोटद्वार के साइबर सेल के द्वारा ऑनलाइन ठगी के हुए शिकार लोगों के लिए कोटद्वार की साइबर सेल हमेशा वरदान साबित होती है।अक्सर लोग किसी न किसी लालच में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं जब उन्हें मोबाईल में आये मेसज के माध्यम से अपनी धनराशि गवांए जाने की जानकारी मिलती है।वह कोटद्वार की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाते हैं जिसमें पहले विभव सैनी के नेतृत्व में अब तक शत प्रतिशत धनराशि वापस दिलाने का प्रयास रहता था।जिसमें पिछले आंकड़े उठाकर अगर हम देखते हैं साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों की धनराशि विभव सैनी की नेतृत्व में उनकी टीम पूरी लगन और मेहनत से साइबर क्राइम पर काम करती थी उसी तरह राजेन्द्र खोलिया के नेतृत्व में भी टीम वर्क करती है और ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस आई है।

𝘾𝙖𝙨𝙚-1 दिनांक 03.06.2023 को आवेदिका साक्षी पुण्डीर निवासी श्रीनगर, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन बिजनेस व डबल मुनाफा का झांसा देकर आवेदिका से ₹ 2,46,000/- धनराशि की ठगी कर ली है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹ 2,00,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-2 दिनांक 28.08.2023 को आवेदक गौरव नेगी, निवासी मानपुर, कोटद्वार, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन जॉब देने व अच्छी सैलरी देने का झांसा देकर आवेदक से ₹1,48,227/- किसी अज्ञात व्यक्ति के खातों में ट्रांजिक्शन करा दी गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 1,00,200/- की धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-3 दिनांक 11.05.2023 को आवेदक विश्वनाथ, निवासी रिखणीखाल, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक से ₹48,000/- धनराशि ठगी कर अपने खाते में ट्रांजिक्शन करा दी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹48,000/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-4 दिनांक 22.07.2023 को आवेदक मौ0 शादिक, निवासी-जिला परिषद मार्केट, कोटद्वार, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल कर रिश्तेदार बताकर आवेदक से ₹ 24,000/- धनराशि की ठगी कर ली है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹ 24,000/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚-5 दिनांक 27.04.2023 को आवेदक सौरभ रावत, निवासी-किंकालेश्वर मार्ग शिवपुरी, मोहल्ला, पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि गलती से ₹ 15000/- की धनराशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांजिक्शन हो गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹15,000/- की शतप्रतिशत धनराशि वापस करा दी गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपीलः-

  1. अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
  2. अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
  3. अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।
  4. आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।
  5. जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।
Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News