उत्तराखंड
23 को शिवभक्तों की भीड़, 24 को वोटिंग की भीड़…उत्तराखंड पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी की चुनौती

ऋषिकेश-सावन का महीना शुरू होते ही देवभूमि उत्तराखंड में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हरिद्वार और ऋषिकेश की गलियों से लेकर नीलकंठ महादेव तक के पैदल मार्ग आस्था के रंग में रंग चुके हैं। लाखों की संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेकर नीलकंठ की ओर रवाना हो रहे हैं….
श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस प्रशासन की है…..सुरक्षा, व्यवस्था और शांति बनाए रखने की।

इस दौरान ऋषिकेश क्षेत्र की एएसपी जया बलूनी ने कहा कि इस बार यात्रा के दौरान दो बड़ी चुनौतियाँ सामने हैं। पहली, 23 अगस्त को कांवड़ियों द्वारा जल चढ़ाया जाएगा और दूसरी, ठीक अगले दिन 24 अगस्त को पंचायत चुनाव का पहला चरण है…..ऐसे में पुलिस और प्रशासन के लिए दोनों व्यवस्थाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संभालना बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। जवानों को रेनकोट, ORS, पानी, शिफ्ट में आराम और स्वास्थ्य सुविधा जैसी जरूरतों का ध्यान रखा गया है, ताकि वे पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सकें।




