उत्तराखंड
निगम की महिला सफाई कर्मी झाड़ू लगाकर नाली में कूड़ा डालते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद-देखें वीडियो
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम जहां एक और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।वही सफाई कर्मी उनके प्रयासों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। 2 दिन पहले भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी विकास आजीविका मिशन के अंतर्गत 88 स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ एक बैठक आहूत की गई थी।जिसमें शहर को किस तरह सुंदर व स्वच्छ बनाया जाए।वही निगम के सफाईकर्मी आयुक्त की योजनाओं को विफल करने पर आमादा हैं।
आयुक्त वैभव गुप्ता ने कुछ दिन पहले रोकड़ में कूड़ा डालते दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए 5-5 हजार के चालान किये थे और किसी को भी नदी नालों में कूड़ा न डालने की सख्त हिदायत भी दी थी।वही निगम की महिला कर्मचारी स्वयं झाड़ू से सारा कूड़ा नाली में डाल रही है।महिला सफाईकर्मियों की अक्सर शिकायत आती रहती हैं।एकत्रित होकर गप्पें मारना या मोबाईल चलाती देखी जा सकती हैं।निगम को ऐसे कर्मी पर भी कार्यवाही करनी चाहिए।जिससे निगम की न्याय प्रणाली पर सवाल न उठें…ओर ऐसे कर्मचारियों को भी सबक मिले।